जसपुर पुलिस ने मात्र 4 घंटे में धर दबोचा स्कूटी पर सवार महिला के कान से कुंडल खींच कर फरार हुआ झपट्टा मार बदमाश,दूसरा बदमाश गिरफ्त से बाहर 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा जनपद में अपराध पर शिकंजा कसने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जसपुर पुलिस ने राह चलती स्कूटी सवार महिला के कान से कुंडल छीनकर फरार हुए बदमाश को मात्र 4 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया और उससे महिला से छीना गया सोने का कुंडल व अपराध  में प्रयुक्त प्लेटिना मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई । दिनांक 02/09/25 को रीना पत्नी अरविंद कुमार, स्कूटी लेकर गांधी पार्क रोड से जा रही थी अचानक पीछे से दो बाइक सवारों ने अंधेरे का फायदा उठाकर स्कूटी सवार महिला के एक कान से कुंडल झपट्टा मारकर छीन लिया और फ गए । पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 304(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया ।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा महिला के साथ हुए अपराध का तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का का सख्त आदेश दिया ।  एसएसपी के आदेश अनुसार अपर
पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा घटना के मात्र 04 घण्टे के अंदर मोटरसाइकिल सवार झपट्टा मार बदमाश सोनू कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से महिला कान से छीना गया सोने का कुंडल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई  । जबकि घटना में लिप्त उसका साथी उसका सगा भाई अंशुल फरार हो गया ।
बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई ।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार झपट्टा्मार सोनू कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी थाना अफजलगढ़,बिजनौर, उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष है । पुलिस फरार हुए युवक अंशुल पुत्र नरेश कुमार निवासी मुरली वाला थाना अफजलगढ़ की तलाश में जुटी  है ।
झपट्टा मार  बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी कोतवाली,जसपुर, एसएसआई, जावेद मलिक, एसआई इंद्र सिंह, एसआई ललित सिंह,हेड कांस्टेबल  गणेश राम,कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल जाकिर हुसैन, होमगार्ड दीक्षित शामिल रहे ।