राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा जसपुर में किया गया शस्त्र पूजन व धूमधाम से निकाला गया विशाल पथ संचलन

– सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा शस्त्र पूजन किया गया व धूमधाम से विशाल पथ संचलन निकाला गया । शस्त्र पूजन का कार्यक्रम नगर के बलदेव सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया । इस अवसर  आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार के चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया गया। वक्ताओं द्वारा रस की स्थापना पर‌ प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आरएसएस की स्थापना डॉ हेडगेवार ने विजयदशमी के दिन सन 1925 में की थी। इसी उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी शताब्दी वर्षगांठ धूमधाम से मना रहा है। मुख्य वक्ता कृष्ण बोरा ने संघ की स्थापना की आवश्यकता,उद्देश्य व उसकी 100 वर्ष की यात्रा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने समाज व स्वयंसेवकों से अपने जीवन में पंच परिवर्तन अपनाने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि हमें अपनी गौरवशाली परंपरा पर गर्व होना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल सिंह ने की । शस्त्र पूजन के बाद स्वयंसेवकों ने घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अनुशासन एवं उत्साह के साथ नगर में विशाल पथ संचलन निकाला । पथ संचलन लक्ष्मी नगर से प्रारम्भ होकर शिवाजी नगर, ठाकुर मंदिर, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड से होते हुए पुन: लक्ष्मी नगर पहुंचा और वहीं समाप्त हो गया । लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया था । जिसमें महिला शक्ति की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पथ संचलन में पूर्ण गणवेश में 202 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया एवं अथिति के रूप में 51 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पृथ्वी सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह चौहान, डॉक्टर सुदेश कुमार चौहान,कमल चौहान, रवि मणि, नीलकमल शर्मा, जितेन्द्र कुमार, संदीप कुमार,अजय कुमार चौहान,अनिल कुमार,धर्मेंद्र कुमार,अवधेश कुमार,महेश सिंह आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।