उत्तराखण्ड: जसपुर पुलिस द्वारा निकाय चुनाव के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में जसपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई। जिसके दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना नम्बर प्लेट व वाहन चलाने वाले नाबालिगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और पुलिस द्वारा 25 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया । जिसकी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गईं। पुलिस द्वारा 14 वाहन चालको के चालान कर 8 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया । जिसकी चलानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि भविष्य में वाहन चलाने वाले नाबालिगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।