-जसपुर से वरिष्ठ पत्रकार सुशील चौहान की रिपोर्ट
उत्तराखण्ड: कुछ माह से जसपुर व काशीपुर क्षेत्र में झपट्टा मार गिरोह सक्रिय था । जो राह चलती कई बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशान बना चुका था। झपट्टा मार गिरोह के सदस्य वारदात करने की फिराक में एकान्त गलियों में घूमते रहते थे और मौका मिलते ही महिलाओं को अपना निशाना बना डालते थे । महिलाओं की चैन लूटने की वारदात को अंजाम देने के लिए शातिर बदमाश बिना नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाईकिल का इस्तेमाल करते थे। CCTV कैमरों से अपनी पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट बदल- बदल कर व नंबर प्लेट के किसी भी अक्षर पर टेप लगा कर मोटरसाइकिल की बॉडी पर अलग-अलग कलर की पन्नी चिपका कर शातिराना अंदाज मे मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे।
थाना जसपुर क्षेत्र से लूटी गई 02 सोने की चैन,थाना आईटीआई क्षेत्र से लूटी गई चैन के 29000 रुपये बरामद किए गए। दिनांक 18.09.25 को जसपुर की पंजाबी कलोनी में गुरद्वारे के पीछे वाली गली से मोटरसाईकिल सवार बदमाश बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गये थे । इस घटना के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में एफआईआर नंबर 434/25 धारा 304(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था । 17.03.25 को सीटी पेट्रोल पम्प के पास नहर वाले रास्ते से मोटरसाईकिल सवार बदमाश ,स्कूटी सवार महिला के गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गये थे । इस सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एफआईआर नंबर 63/25 धारा 304(2)BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था । दिनांक 17.03.25 को ही थाना आईटीआई काशीपुर में वारदात करने के बाद मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने जसपुर क्षेत्र में सुभाष चौक के पास होटल वाली गली में बुजुर्ग महिला को लूट का शिकार बनाकर गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गये थे । इस सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में एफआईआर नंबर 91/25 धारा-304(2) BNS पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकान्त मिश्रा द्वारा बुजुर्ग महिलाओं के साथ हुई घटनाओं का संज्ञान लेकर घटनाओं के अनावरण हेतु लगातार नेतृत्व कर आस-पास के क्षेत्रों के बदमाशो की छानबीन कर पूछताछ करने के सख्त आदेश दिये गये थे । अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह,क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक सिंह द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी , सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अवलोकन, पूछताछ हेतु 03 टीमों का गठन किया गया ।
बाजार चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा मय टीम के लगातार ठाकुरद्वारा, कांठ , मुरादाबाद, रेहड़ , बिजनौर, बरेली, रामपुर आदि क्षेत्रो में घूमकर सुरागरसी पतारसी करते हुए उपरोक्त प्रकार से घटनाओ को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियो का अपराधिक इतिहास खंगाल कर रोड मेप तैयार कर सभी क्षेत्रों में जन सम्पर्क कर मुखबिर मामूर किये गये । कल दिनांक 09.10.25 को मुखबिर की सूचना पर जसपुर पुलिस द्वारा 02 मोटरसाईकिल सवार बदमाश असलम और आफान को तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल व झपट्टा मारकर छीनी गई 02 सोने की चैन , चैन बेचकर प्राप्त किये रुपयों को बरामद कर तीनों घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया। संबंधित मुकदमे में धारा 317(2)/112/3(5) BNS की बढ़ोतरी की गई व आर्म्स एक्ट में अलग से अभियोग दर्ज किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त : असलम और आफान के विरुद्ध थाना काशीपुर, थाना रामनगर, थाना मुरादाबाद, थाना काँठ, थाना छजलैट, थाना कटघर में चोरी, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड, गैंगस्टर के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ।
अभियुक्तगण से बरामदगी:
1- एक सोने की चैन, मय लोकिट (कीमत करीब 90 हजार रुपये )
2- एक सोने की चैन (कीमत करीब 70 हजार रुपये )
3- 29000 रुपये चैन बेचकर प्राप्त किये गये ।
4- घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल
5- घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग की हीरो स्पैलण्डर प्रो मोटरसाईकिल
6.एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
7- एक अदद तमंचा 32 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 32 बोर
गिरफ्तार अभियुक्तगण:
1- असलम उर्फ शाहनवाज पुत्र जाबिर निवासी नया गाँव अकबरपुर चेदरी थाना काँठ जनपद मुरदाबाद उतत प्रदेश, उम्र 36 वर्ष
2- आफान पुत्र हनीफ निवासी आसियाना कलोनी मोहल्ला टिड्डावाला थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष
पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर राजेन्द्र सिंह डांगी
थाना प्रभारी आईटीआई कुन्दन सिंह रौतेला,
व0उ0नि0 जावेद मलिक
उ0नि0 सुशील कुमार
उ0नि0 संतोष देवरानी
उ0नि0 इन्द्र सिंह ढेला
का0 कुलदीप सिंह
का0 गिरीश काण्डपाल
का0 कैलाश तोमक्याल (SOG)
का0 भुपेन्द्र आर्य (SOG)
का0 वीरेन्द्र रावत (SOG)
का0 हेमगिरी
का0 अब्दुल मलिक
का0 अरुण कुमार
हो0गा0 दीक्षित