उत्तराखण्ड : घटना जनपद ऊधम सिंह नगर की है। जहां काशीपुर-मुरादाबाद रोड पर ग्राम सरबरखेड़ा के पास कॉटन रद्दी से लदे ट्रक संख्या UP 21 N 9691 में 10 जनवरी को रात्रि करीब 1:00 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा, अग्निशमन केंद्र जसपुर के निर्देशन में जसपुर फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची। फायर टीम ने तत्काल मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप व दो होजरील फैलाकर लगातार पंपिंग की। लेकिन भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका । इस पर फायर यूनिट काशीपुर को भी मौके पर बुलाया गया । दोनों फायर यूनिटों द्वारा कड़ी मशक्कत से ट्रक में लगी भीषण आग पर काबू पाया जा सका । आग से कॉटन रद्दी जलकर राख हो गयी । गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई ।