सुशील चौहान
उत्तराखंड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे सत्यापन अभियान, के क्रम में 12/01/2025 को जसपुर पुलिस द्वारा जसपुर क्षेत्र में रेड़ी-ठेली, फेरी करने वाले,
कोल्हू,फैक्ट्री ,भट्टा ,कारखाना
आदि में कार्य वाले तथा किराएदारों व लेबर आदि का सत्यापन अभियान चलाया गया । साथ ही उक्त क्षेत्र में रोहिंग्यान/ बांग्लादेशी व्यक्तियों के संबंध में लोगों से जानकारी ली व छानबीन की गई । जिसके दौरान कोई भी रोहिंग्यान/ बांग्लादेशी व्यक्ति अवैध रूप से निवास करता या काम करता हुआ नहीं पाया गया । करीब 50 लोगो का सत्यापन किया गया । जिनमें काम पर रखे लेबर का सत्यापन न कराने पर 3 कारखाना मालिक का 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हज़ार रुपए का चालान कर न्यायालय प्रेषित किया गया ।
बिना सत्यापन काम करने वाले3 बाहरी व्यक्तियों का 250-250 रूपए के नगद चालान कर जुर्माना वसूल किया गया । आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक जसपुर पुलिस के चीता क्रमगण द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में घूम-घूम कर करीब 500 लोगो का अभी तक सत्यापन किया गया है! सत्यापन किए गए व्यक्ति का नाम पता नोट कर प्रतिदिन का लेखा जोखा थाना कार्यालय में नोट किया जाता है जिसके उपरान्त आईसीजेएस पोर्टल`के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को ऑनलाइन सत्यापित किया जाता है ।
निकाय चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने की 289 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही
289 लोगों के खिलाफ निरोध आत्मक कार्यवाही
पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभी तक 289 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 126/135 BNSS (107/116 CRPC) , 26 अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध चालानी रिपोर्ट
अन्तर्गत धारा 129G BNSS , हुडदंग मचाने वाले 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चलानी रिपोर्ट अन्तर्गत धारा 170 BNS ( 151 CRPC) उपजिला मजिस्ट्रेट, जसपुर को प्रेषित की गई है । वहीं 2 लोगो के विरुद्ध गुण्डा रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट, रुद्रपुर को प्रेषित की गई । उपरोक्त लोगो को पाबन्द मुचलका करने के लिए प्रभावी पैरवी की जा रही है ।
17 लोगों से बरामद की गई 620 लीटर अवैध शराब, दो लोग 3.49 ग्राम समैक के साथ गिरफ्तार
पुलिस द्वारा अभियान के दौरान अब तक 17 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 620 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है । 2 लोगो को गिरफ्तार कर 3.49 ग्राम स्मैक बरामद कि गई है । 2 लोगो को गिरफ्तार कर 1 तमंचा 01 कारतूस, 1 चाकू बरामद किया गया है । 17 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
75% लाइसेंसी शस्त्र कराए जमा
प्रत्याशियों पर पुलिस की पैनी नजर