जसपुर का 13 वर्षीय मंदबुद्धि किशोर लापता, चिंता में डूबे परिजन 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के मोहल्ला नहर पार नई बस्ती निवासी 13 वर्षीय किशोर हसन पुत्र सलीम अहमद 14 अक्टूबर 2025 से लापता है। बच्चों की लगातार तलाश की जा रही है । लेकिन समाचार लिखने तक लापता किशोर का कहीं कोई पता नहीं चल पाया । जिससे जिससे बच्चों के परिजन अत्यधिक चिंतित हैं । बच्चे की दिमागी हालत कमजोर बताई गई है । Ï