-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय, काशीपुर, के वरिष्ठ बाल रोग विशेष डॉ राजीव पुनेठा सप्ताह में एक दिन गुरुवार को जसपुर,ऊसिंन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठा करेंगे । उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधम सिंह नगर, डॉक्टर केके अग्रवाल के हवाले से जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत ने दी । गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई बाल रोग विशेषज्ञ नहीं था और क्षेत्रवासियों को बच्चों के इलाज के लिए अत्यधिक परेशान होना पड़ रहा था ।