उत्तराखण्ड: ग्राम मालधन नंबर 3 रामनगर, नैनीताल में दहेज हत्या के आरोपी एक वर्ष बाद भी गिरफ्तार नहीं हो पाए । 
ग्राम लालापुर पीपलसाना, तहसील ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी करन सिंह पुत्र नौबत सिंह ने अपनी पुत्री रीनू की शादी 23 जून 2023 को ग्राम मालधन नंबर 3, रामनगर नैनीताल, उत्तराखण्ड निवासी राजकुमार पुत्र रतन सिंह से की थी। 7 दिसंबर 2024 को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । इस पर उसके पिता ने थाना रामनगर, नैनीताल में तहरीर देकर उसके पति राजकुमार, ससुर रतन सिंह, सास रामवती तथा ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ननदोई सोनू पुत्र विजयपाल सिंह आदि के खिलाफ दहेज के लिए फांसी लगाकर रीनू की हत्या किए जाने का आरोप लगाया था । उनकी तहरीर के आधार पर रामनगर पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया था । लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया । जिससे मृतका के मायके वालों में भारी रोष व्याप्त है । मृतका के पिता ने 23 दिसंबर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को इस संबंध में एक शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि आरोपी अभी तक खुले घूम रहे हैं और उनके ऊपर फैसले का दबाव बना रहे हैं । उनका आरोप है कि आरोपी उनके गांव पहुंचकर उनके घर के चारों ओर घूम कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं । जिससे उन्हें व उनके परिवार को जान माल का खतरा है । उन्होंने आरोपियों द्वारा उनके साथ किसी अनहोनी घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त की है। मृतका के पिता ने मांग की है कि रामनगर पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आदेशित किया जाए।
मां की ममता से वंचित रह गई दुधमुंही बच्ची दिव्या 
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री रेनू ने अपनी मौत से 7-8 पहले पुत्री दिव्या को जन्म दिया था । इस बच्ची को अपनी मां की ममता नहीं मिल पाई । उसे मृतका के मायके वाले पाल रहे हैं।
जसपुर के पूर्व विधायक से मिले मृतका मायके वाले
मृतका के मायके वाले व उनके लगे सबंधी आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल से भी मिले । इस पर पूर्व विधायक ने संबंधित पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने को कहा । पूर्व विधायक से मिलने वालों में मृतका के पिता करन सिंह, भाई संदीप कुमार, राम अवतार सिंह, डॉक्टर विजयपाल सिंह, सूरज सिंह, भगवान दास, इंदर सिंह, सेवाराम, शिवम, जयप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे ।