जसपुर में धूमधाम से निकाली गई महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह चौहान हुए शोभायात्रा में शमिल, उन्हें पगड़ी पहनाकर कर किया गया सम्मानित

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से विशाल शोभायात्रा  निकाली गई । शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न झांकियां सजाई गईं । जिनमें महर्षि वाल्मीकि की झांकी प्रमुख झांकी थी । शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो पृथ्वीराज चौक, गांधी पार्क, होली चौराहा ,मेन मार्केट कोतवाली रोड ,से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच कर शोभायात्रा समापन हो गया । शोभायत्रा में बाहर से कलाकार बुलाए गए थे। जिन्होंने विभिन्न दैवीय वेशभूषाओँ में डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया । जिनके अभिनय ने दर्शको का मन मोह लिया । डीजे बज रहे संगीत की धुन पर स्थानीय युवकों ने भी जमकर डांस किया ।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जसपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता खड़क सिंह चौहान महर्षि वाल्मीकि की में यात्रा में शामिल हुए । जो अपने व्यवसाय से अधिक समाज के कार्यों को महत्व देते हैं । तथा लोगों की निःस्वार्थ मदद करते हैं । वे हमेशा गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं । शोभा यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने खड़क सिंह चौहान को पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया । खड़क सिंह चौहान ने महर्षि वाल्मीकि के डोले को हाथ लगाकर वाल्मीकि समाज के का मान बढ़ाया । उन्होंने महर्षि वाल्मीकि आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए की वाल्मीकि जी ने संस्कृत में रामायण की रचना की थी जिसने उन्हें आदि कवि (प्रथम कवि) की उपाधि दिलाई । रामायण हमें नैतिकता ,कर्तव्य ,और त्याग जैसे मूल्यों की शिक्षा देती है । वाल्मीकि जी ने सीता लव-कुश को आश्रय दिया तथा लव-कुश को रामायण का ज्ञान भी कराया था । महर्षि वाल्मीकि जी ने लगभग 24000 श्लोकों से रामायण की रचना की थी उनका योगदान पूरा हिंदू समाज याद रखेगा । इस मौके पर मुकेश, शिवा,महेंद्र सिंह राही, चौधरी ब्रजवीर सिंह, नगर पंचायत महुआ डाबरा की चेयरमैन गायत्री देवी के प्रतिनिधि मास्टर प्रीतम सिंह, ललित शर्मा,जीवा, शोभा यात्रा समिति के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे ।