जसपुर पुलिस की सक्रियता:चाचा से हुए मामूली विवाद में तमंचा लहराने वाला युवक मय तमंचे के गिरफ्तार

-सुशील चौहान
उत्तराखंड : एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद में है सामाजिक तत्वों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में  जसपुर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक का अपने चाचा के साथ मामूली विवाद हो गया। जिसके दौरान उसके द्वारा तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी द्वारा तमंचा लहराते हुए युवक की वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस को त्वरित कार्यवाही करने का सख्त आदेश दिया गया । एस एस पी के  निर्देशानुसार उक्त युवक को गिरफ्तार करने के लिए  दिनांक 30/10/25 को पतरामपुर चौकी इंचार्ज एसआई गोविंद सिंह मेहता पुलिस टीम के आरोपी यवक को  गिरफ्तार करने में जुट गए । उन्होंने मुखबिर की सूचना पर भोगपुर डाम को जाने वाली सड़क पर आरोपी युवक विंदर सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी भोगपुर डाम, जसपुर उम्र 26 वर्ष को एक अदद तमंचा 12 बोर और 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस द्वारा उसके खिलाफ धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
पुलिस टीम में जसपुर कोतवाली के 
प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी, 
एसएसआई जावेद मालिक ,
एसआई गोविंद सिंह मेहता ,
कांस्टेबल विक्रम सिंह, 
कांस्टेबल सुभाष डुंगरियाल व
कांस्टेबल प्रशांत कुमार शामिल रहे