उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड का किसान बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में धान की काफी उपज होती है । इस बार धान की उपज पिछले साल से अधिक बताई गई है । लेकिन धान खरीद की व्यवस्था फेल हो गई ।
जसपुर की कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में तीन धान क्रय केंद्र लगे हुए हैं । इसके अलावा क्षेत्र में कई अन्य धान का केंद्र भी हैं। जसपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में लगे धान क्रय केंद्रों पर धान की तौल में बार-बार व्यवधान पैदा हो रहा है । दीपावली, गोवर्धन पूजा, इगास, गंगा स्नान के त्यौहारों की छुट्टियों में धान की तौल बंद रही । इसके अलावा सेकंड सटरडे व प्रत्येक रविवार को भी धान की टोल बंद रहती है । कुल मिलाकर धाम की तौल फेल हो चुकी है । जिसके कारण जसपुर कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में किसानों का हजारों कुंतल धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है । कच्चे आढ़तियों जिसे लेकर संबंधित किसानों में भारी रोष व्याप्त है । उधर कच्चे आढ़तियों के धान खरीद पोर्टल की लिमिट पूरी हो चुकी है । जिसके कारण वे धान खरीदने में असमर्थ हैं । कुल मिलाकर धान खरीद की व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है । धान खरीद को सुचारु किया जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता लगातार विभागीय अधिकारियों व कच्चे आढ़तियों से लगातार वार्ता कर रहे हैं । इसके अलावा आकर्षित कसान कृषि मंडी के सामने चक्का जाम भी कर चुके हैं । लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया । इससे क्षेत्र के किसान अत्यधिक परेशान व चिंतित हैं । जसपुर क्रिया विक्रय समिति मुख्यालय पर दो दो धान क्रय केंद्र स्थापित है, लेकिन दोनों धान क्रय केंद्रों की धान खरीद की लिमिट पूरी हो चुकी है । वहां किसानों के धान की खरीद बंद हो चुकी है । बताया गया कि इस बार इस समिति के धान खरीद केंद्रों की धान खरीद की लिमिट पिछले वर्ष से कम थी । जिसके कारण इन धान खरीद केंद्रों पर धान की खरीद 9 हजार कुंतल ही हो पाई । अभी भी किसान इन धान कर केंद्रों की लिमिट बढ़ने के इंतजार में हैं ।
जसपुर में फेल हुई धान खरीद व्यवस्था,किसान परेशान
-सुशील चौहान