उत्तराखण्ड आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने किया जसपुर क्षेत्र का तूफानी दौरा,नादेही चीनी मिल,निर्माणाधीन आकाशवाणी केन्द्र,फाइटर टैंक, फाइटर प्लेन,नवनिर्मित नगर पालिका भवन ,बंद पड़े पूरनपुर के मिनी सचिवालय वडघ मुरली वाला के बंद पड़े पंचायत घर का निरीक्षण किया,लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर का तूफानी दौरा किया । जिसके दौरान उन्होंने जसपुर क्षेत्र की नादेही चीनी मिल कारखाने का  निरीक्षण कर मिल प्रशासन द्वारा पेराई सत्र 2025-2026 के  शुभारम्भ के लिए की गई तैयारी का जायजा लिया । मिल के प्रधान प्रबंधक चंद्र सिंह इमलाल से मिल के पेराई सत्र शुरू किए जाने के लिए की गई तैयारी के संबंध में बातचीत की और मिल के पेराई सत्र को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए और मिल प्रशासन को आगाह किया कि मिल के संचालन में किसी प्रकार की कोई व्यवधान नहीं आना चाहिए । पिछले पेराई सत्र की भांति मिल के बार-बार बंद होने की पुनरावृत्ति नही  होनी चाहिए । यदि ऐसा हुआ तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गन्ना किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए । गन्ने की तौल नियमित रूप से की जाए, ताकि मिल यार्ड में गन्ने से नदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अधिक संख्या में जमा न हो सकें और किसानों को गन्ना तुलवाने के लिए कई-कई दिन खुले आसमान के नीचे सर्दी में भूखा-प्यासा न रहना पड़े । मिल में गन्ना तुलवाने के लिए आने वाले किसानों विश्राम आदि की उचित व्यवस्था की जाए । श्री रोहेला ने मिल के गन्ना यार्ड का भी निरीक्षण । उन्होंने मिल के जीएम से कहा कि मिल की समस्याओं की जानकारी ली और उनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया । उन्होंने मिल श्रमिकों की समस्याएं भी सुनीं और उनका भी निराकरण कराने का आश्वासन दिया । चीनी मिल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने महुआ डाबरा, जसपुर में निर्माणाधीन आकाशवाणी केंद्र का निरीक्षण कियाऔर लोगों को आकाशवाणी केंद्र से लोगों को होने वाले लाभ से अवगत कराया और कहा कि आकाशवाणी केंद्र बनने से जसपुर का विकास तो होगा ही, इससे जसपुर की ख्याति भी बढ़ेगी । इस अवसर पर नगर पंचायत महुआ डाबरा के अधिशासी अधिकारी ने श्री रोहेला का स्वागत किया ।
श्री रोहेला ने गांव पूरनपुर के बंद पड़े मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया और रास्ते का अभाव होने के कारण मिनी सचिवालय के बंद होने पर चिंता जताई । उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि रास्ता बनवाकर उसे चालू कराने का आश्वासन दिया । श्री रोहेला ने जसपुर नगर पालिका के नव निर्मित भवन और उसके पास लगे फाइटर प्लेन का निरीक्षण किया और नगर पालिका प्रशासन को उसके उचित रखरखाव के निर्देश दिए । श्री रोहेला ने लोगों की मांग पर नव निर्मित नगर पालिका कार्यालय भवन के पास से गुजरने वाली लपकना नदी की दोनों साइडों को पक्का करा कर सौंदर्य कराये जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया ।
उन्होंने सूत मिल के पास लगे फाइटर टैंक का भी निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि फाइटर टैंक स्थल का सौंदर्य करण कराया जाएगा । उन्होंने इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । श्री रोहेला ने लोगों की मांग पर राजपुर से पूरनपुर को जाने वाले खस्ता  हाल मार्ग का भी निरीक्षण किया । उन्होंने गांव मुरली वाला में बंद पड़े पंचायत घर का निरीक्षण किया और उसकी हालत पर चिंता व्यक्त की । गांव वासियों ने बंद पड़े पंचायत घर को शीघ्र चालू कराए जाने की मांग की । गांव वासियों ने ठाकुर सिंह शहीद स्थल का सौंदर्य करण व सड़क निर्माण की कराई जाने की मांग की । श्री रोहेला ने जसपुर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक पर लगे राष्ट्रीय ध्वज स्थल का निरीक्षण किया । राष्ट्रीय ध्वज को चढ़ाने में उतरने वाली गरारी खराब पाई गई । उन्होंने गारी को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए । राष्ट्रीय ध्वज स्थल के पास नाले के मेन हाल के टूटे पड़े जाल को भी ठीक कराने के निर्देश दिए । उससे पूर्व उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया । उन्होंने नगर के ठाकुरद्वारा बस स्टैंड के पास स्थित अबुल कलाम आजाद पार्क का निरीक्षण किया। जहां आजकल पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है । क्षेत्र के भ्रमण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।