-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर क्षेत्र की नादेही चीनी मिल 2 दिन में दूसरी बार बंद हो गई ।

जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर की नादेही चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ 12 नवंबर 2025 को हुआ था और 14 नवंबर को गन्ने की पेराई का कार्य शुरू हुआ था । लेकिन चीनी मिल एक दिन चलकर ही बंद हो गई । मिल प्रशासन द्वारा मिल में आई तकनीकी खराबी ठीक कर 15 नवंबर को शाम को चालू किया गया को चालू किया गया । लेकिन चीनी मिल 16 नवंबर को पुनः बंद हो गई । बताया गया कि चीनी मिल तकनीकी खराबी आने व गन्ने की शॉर्टेज हो जाने के कारण बंद हुई । 16 नवंबर को सर्वर डाउन होने के कारण कुछ समय के लिए गन्ने की तौल भी बंद रही । बताया गया कि फिलहाल चीनी मिल में गन्ने की आपूर्ति भी पर्याप्त नहीं हो पा रही है । जिसके कारण मिल प्रशासन काफी चिंतित है। मिल प्रशासन द्वारा गन्ने की पर्याप्त आपूर्ति हेतु मिल क्षेत्र में प्रचार कर किसानों से गन्ने की आपूर्ति कर मिल को गन्ने की पर्याप्त आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया ।