-सुशील चौहान
उत्तराखंड: प्राकृतिक आपदाओं के दौरान की जाने वाली कार्यवाही व बरती जाने वाली सावधानी के संबंध में तहसीलदार जसपुर की अध्यक्षता में कोतवाली जसपुर क्षेत्र अंतर्गत मॉक ड्रील का आयोजन किया गया ।
मॉक ड्रील के दौरान बीएसवी इंटर कॉलेज को आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया और राहत एव बचाव कैंप भी लगाया गया ।


मॉक ड्रील के दौरान आपदा कंट्रोल रूम को जानकारी मिली कि कृषि उत्पादन मंडी समिति जसपुर परिसर में भूकंप के झटकों से शोर्ट शार्किट होने के कारण आग लग गई । जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं व वेयर हाउस के पास बिजली के पोल में आग लग गई । सूचना मिलने पर तत्काल आपदा कंट्रोल रूम द्वारा संबंधित विभागों से कॉर्डिनेट कर राहत व बचाव कार्य कराते हुए घायलों को कैंप में लाकर इलाज कराया गया व आग को बुझाकर स्थिति को कंट्रोल करते हुए स्थानीय व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान कर हौंसला अफजाई की गई और राहत व बचाव कार्य किए गए । मॉक ड्रील के पश्चात प्रतिभाग करने वाले विभागों द्वारा अपना-अपना अनुभव शेयर करते हुए आपदा के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई । मॉक ड्रील के दौरान तहसीलदार महोदय जसपुर टीम, कोतवाली जसपुर पुलिस टीम, सर्विलांस टीम, एनडीआरएफ टीम, सरकारी अस्पताल जसपुर मेडिकल टीम , फायर ब्रिगेड टीम, विधुत विभाग टीम, नगरपालिका टीम,एनसीसी कैडेट्स आदि उपस्थित रहे ।