गन्ना आंदोलन में शहीद हुए जसपुर क्षेत्र के दो किसान नेताओं के 45 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,शहीद किसान नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि,किया गया नमन,की गई शहीद का दर्जा देने की मांग

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: सन 1980 के गन्ना आंदोलन में शहीद हुए जसपुर क्षेत्र के 2 किसान नेताओं के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कियागया ।
गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान नेता चौधरी चरण के नेतृत्व में सन् 1980 में राष्ट्रीय स्तर पर गन्ना आंदोलन किया गया था। जिसके दौरान जसपुर, ऊसिंन क्षेत्र के गांव तालव पुर निवासी चौधरी हरस्वरूप सिंह व जसपुर नगर पालिका के तत्कालीन चेयरमैन कामरेड करन सिंह  एडवोकेट समीपवर्ती नगर पंचायत महुआ डाबरा के पास स्थित नहर की पुलिया पर गन्ने की ट्राली में दबकर शहीद हो गए थे । तभी से इन शहीद किसान नेताओं के 45 वें शहादत दिवस पर 25 नवंबर को प्रति वर्ष शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है । हर वर्ष की भांति इस बार भी 25 नवंबर 2025 को शहीद सथल पर शहीद स्थल पर यादगार कमेटी, जसपुर के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सर्व प्रथम दोनों शहीद किसान नेताओं की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और नमन किया गया । माल्यार्पण के बाद वक्ताओं द्वारा दोनों शहीद किसान नेताओं बलिदान पर प्रकाश डाला गया और दोनों शहीद किसान नेताओं को शहीद का दर्जा देने की मांग की गई । वक्ताओं द्वारा किसानों की आवाज को बुलंद किया गया और क्षेत्र के किसानों की ज्वलंत समस्याओं को उठाया गया । उनके द्वारा समस्याओं के निराकरण की मांग की गई । उनके द्वारा संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया । इस मौके पर 2 किसानों प्रमोद चौहान व निरंजन सिंह तथा 2 अतिथियों महुआ डाबरा की चेयरमैन गायत्री देवी के प्रतिनिधि मास्टर प्रीतम सिंह प्रीतम सिंह व भोजन माता सुषमा कुल 4 लोगों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड हाजी कल्लू व संचालन शीतल सिंह ने किया । श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, शहीद चौधरी हरस्वरूप सिंह के ज्येष्ठ सुपुत्र देवेन्द्र सिंह चौहान व कनिष्ठ सुपुत्र गजेन्द्र सिंह चौहान,शहीद कामरेड करन सिंह के सुपुत्र तरुण गहलोत,सुपौत्र शौर्य गहलोत, कामरेड भारत सिंह, प्रेम प्रसाद मौर्य, भाकियू ब्लाक अध्यक्ष जगीर सिंह, युवा भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, दीदार सिंह, जसवीर सिंह, सुरेश चंद शर्मा,पदम सिंह, कामरेड धर्मपाल सिंह, रंजीत सिंह बेहाल, डॉक्टर सुदेश कुमार चौहान, संजय राजपूत, अनीस अहमद, चौधरी योगेंद्र सिंह, दर्शन सिंह देओल, पप्पू ठेकेदार, उमेश चौहान,राजीव कुमार,हरस्वरूप सिंह आदि ने भाग लिया ।