जसपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से मन की बात के 128 वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने एविएशन सेक्टर, खेल और ड्रोन तकनीक समेत कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की ।
जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर विधानसभा के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुना । जसपुर नगर के मोहल्ला भूप सिंह में बूथ नं 56 पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार प्रेरणादायी और समाज व राष्ट्र निर्माण के प्रति नई दिशा प्रदान करते हैं । मन की बात केवल संवाद ही नहीं है,बल्कि जन-जन से जुड़ने का सशक्त माध्यम है । जसपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्य बूथों पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम सुना।