-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर में मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट के अनुयायियों द्वारा लावारिस गोवंशियों को दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से रेडियम कॉलर बेल्ट पहनाईं गईं ।

लावारिस गौवंशिओं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उन्हें रेडियम कॉलर बेल्ट पहनाये जाने का कार्य एक सराहनीय कार्य है । मुनिंद्र ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा करीब डेढ़ दर्जन लावारिस गोवंशियों को दुर्घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से रेडियम कॉलर बेल्ट पहनाई गईं।
ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जसपुर के विभिन्न हिस्सों में घूमकर लावारिस गौवंशियों के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाने का अभियान चलाया । रेडियम कॉलर बेल्ट से रात के समय अंधेरे में सड़क पर घूमने लावारिस गोवंशी दुर्घटनाओं से बच सकेंगे । रात में लावारिस गोवंशियों की दृश्यता कम हो जाने के कारण वे अक्सर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सतगुरु संत रामपाल जी महाराज जी की प्रेरणा यह अभियान शुरू किया किया गया है । इस अभियान के दौरान ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अपने संसाधनों से घायल पशुओं को एंटीसेप्टिक स्प्रे तथा एंटी पेन स्प्रे किया गया व एंटीबायोटिक मरहम लगाया ।
ट्रस्ट द्वारा चलाए गए इस अभियान की स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने सराहना की । ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अधिक से अधिक पशुओं को रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाकर उन्हें सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा । मुनिन्द्र धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने लोगों से भी अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें और उनके इस अभियान में सहयोग करें। इस अभियान को शुरू करने वालों में नौबहार दास, करन दास, शीशपाल दास, गजराम दास, उज्जवल दास, सोमपाल दास, विशाल दास, सनोज दास आदि सेवादार शामिल रहे ।