जसपुर में चैकिंग के दौरान 1 किलो 251 ग्राम चरस के साथ एक चरस तस्कर गिरफ्तार

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जसपुर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक चरस  तस्कर को 1 किलो 251 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध सुश्री निहारिका तोमर एवं पुलिस अधीक्षक स्वपन किशोर सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर दीपक सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण व राजेन्द्र सिंह डांगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर, निरीक्षक राजेश पाण्डेय प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद ऊधम सिंह नगर व थाना जसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनांक 2/3 दिसम्बर 2025 की रात्रि में जसपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पतरामपुर फ्लाईओवर के पास चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार अंग्रेज सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी चम्पतपुर चकला थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर उम्र 40 वर्ष को चरस ले जाते गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से 01 किलो 251 ग्राम चरस बरामद की गई।  पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया । पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS Act की धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत लिया।
आरोपी ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह बरामद चरस अपने दोस्त धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी कोटा टांडा रायपुर जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश के साथ जसपुर में बेचने के लिए आया था। यह चरस धर्मेन्द्र के द्वारा श्रीनगर गढ़वाल की तरफ से लेकर आना बताया गया ।
अभियुक्त से बरामदा चरस का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग लगभग 5 लाख रूपये से अधिक है।
पुलिस टीम:
1.निरीक्षक  राजेन्द्र सिंह डांगी प्रभारी थाना जसपुर 
2.  निरीक्षक राजेश पाण्डेय एएनटीएफ प्रभारी
3.  व0उ0नि0 जावेद मलिक थाना जसपुर 
4.  का0 कपिल ओली थाना जसपुर 
5.  का0 हेमगिरी थाना जसपुर 
6.  हे0 का0 भुवन चंद्र पांडेय ANTF
7.  का0 विनोद खत्री ANTF
8.  म0 का0 सीमा थाना जसपुर