स्वास्थ्य निदेशक ने किया जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : स्वास्थ्य निदेशक डा आर सी पन्त ने 2 दिसंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर, ऊसिंन का औचक निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य निदेशक ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल व्यवस्था का जायज़ा लिया।उन्होंने अस्पताल के लेबर रूम,ओ टी,वार्ड,बर्थ वेटिंग रूम,इमरजेंसी एवं सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । जिसके दौरान अस्पताल की व्यवस्था संतोष जनक पाई गई । इस पर स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल की व्यवस्था की प्रशंसा की और चिकित्सा अधीक्षक डा धीरेन्द्र मोहन गहलोत की पीठ थपथपाई। स्वास्थ्य निदेशक ने अस्पताल में भर्ती सिजेरियन के मरीज़ों का हालचाल भी जाना। उन्होंने जल्द ही चिकित्सालय में डाक्टरो एवं स्टाफ की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई चिकित्सालय को अपग्रेड कर 50 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा के संबंध में कहा कि इस पर योजना तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत, डॉक्टर आशु सिंघल, डॉक्टर मेहताब , डॉक्टर प्रभात, डॉक्टर गुलनबाज , ए पी भट्ट, नेहा ,राहुल ,साजिद, गजाला, सुखदीप, आशा ,जमील, केएम पांडे, राकेश सिंह चौहान, जसवंत सिंह चौहान, सोनी ,शालिनी बासिद , रेखा, सरिता, शेर सिंह आदि मौजूद रहे।