कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, एक एक महिला ने अपनी तयेरी सास के मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर के चरितार्थ की यह कहावत, कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खाली कर रही है महिला मकान 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के नगर जसपुर के मोहल्ला पट्टी मंशा निवासी वृद्ध महिला करुणा त्यागी पत्नी ज्ञान प्रसाद त्यागी ने 4 अक्टूबर 2022 को जसपुर एसडीएम कोर्ट में सीनियर सिटीजन एक्ट के अंतर्गत एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा था कि उसकी गैर मौजूदगी में उसके पति के भाई की पुत्रवधू ने उसके मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया । तरुण त्यागी ने मांग की थी कि उनके मकान पर अवैध रूप से काबिज महिला को उसके मकान से निकाला जाए । उसकी इस प्रार्थना पर एसडीएम कोर्ट द्वारा अवैध रूप से काबिज महिला द्वारा उसका मकान खाली किये जाने का आदेश पारित किया । इसके बावजूद अवैध रूप से काबिज महिला करुणा त्यागी का मकान खाली नहीं कर रही है । ऐसा करके उसने यह कहावत चरितार्थ कर दी है कि हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था ।