व्यवधान पैदा होने से बार-बार लटक रहा है जसपुर में रोडवेज बसस्टैंड का निर्माण, सिडकुल की निर्विवाद भूमि में बनाया जाए रोडवेज बसस्टैंड

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड:  जसपुर में  वर्षों से रोडवेज बसस्टैंड का निर्माण बार-बार लटक रहा है ।
जसपुर उत्तराखंड के  जनपद ऊधम सिंह नगर का प्रमुख क्षेत्र है । लंबे समय से जसपुर में रोडवेज बसस्टैंड बनाने की मांग चली आ रही है।
जसपुर नगर करीब एक लाख की आबादी का नगर है और जसपुर का ग्रामीण क्षेत्र भी काफी बड़ा है । इस क्षेत्र में लगभग 100 गांव हैं । इसके बावजूद जसपुर में आज तक रोडवेज बसस्टैंड नहीं बन पाया । इसे जसपुर क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा । रोडवेज बस स्टैंड न होने के कारण जसपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कहीं बाहर सफर पर जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । जसपुर क्षेत्र में रोडवेज बससड बनाने के लिए जहां भी भूमि चिन्हित की जाती है वहीं कोई न कोई व्यवधान पैदा हो जाता है । जिससे बार-बार रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण लटक जाता है । जिससे रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण ड्रामा साबित हो रहा है । क्षेत्र वासियों का कहना है कि रोडवेज बस स्टैंड के लिए कोई निर्विवाद भूमि चिन्हित की जाए , ताकि रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण में किसी प्रकार का कोई विवाद पैदा न हो पाए । लोगों ने रोडवेज बसस्टैंड के निर्माण के लिए गैस गोदाम के पास खाली पड़ी सिडकुल की भूमि को उचित ठहराया है । क्योंकि उक्त भूमि में किसी प्रकार का कोई ववधान पैदा नहीं पाएगा  ।यह निर्विवाद भूमि है ।