शेरकोट खो बैराज के पास सफाई करने वालों को दिखाई दिया अजगर,मचा हड़कंप, कैमरे में किया कैद

-सुशील चौहान 

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर  प्रमुख से गुजरने वाली खो नदी के शेरकोट के पास स्थित बैराज के नजदीक सफाई करने वाले लोगों को‌ झाड़ी में विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर लोग बुरी तरह घबरा गए और उन में हड़कंप मच गया । इसके बावजूद ‌प्रत्यक्ष दर्शियों ने साहस जुटा कर अजगर को अपने कैमरे में कैद कर लिया। उनके द्वारा संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया । अजगर दिखाई देने का मामला बन गया ।