-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर की ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी में वार्षिक खेल दिवस 2025 उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया । इस वर्ष का खेल दिवस ‘Harmony 4.0– Balance for a Brighter You’ थीम पर आधारित था । जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस, संतुलन, आत्मविश्वास, सहयोग और अनुशासन जैसे गुणों का विकास करना था ।

डॉ.शैलेश कुमार चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।


डॉ.शैलेश कुमार चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।आईटीबीपी अधिकारी और सुनील कुमार, उप-कमांडेंट एनडीआरएफ ने कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के रूप में भग लिया । मुख्य अतिथि डॉ.चौधरी ने कहा कि उन्होंने कठिन हिमालयी क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाएं प्रदान की हैं और उन्हें सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन 2023 माणा हिमस्खलन रेस्क्यू ऑपरेशन, 2024 तथा धराली फ्लैश फ्लड्स, 2025 में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए निदेशक जनरल के दो गोल्ड डिस्क पुरस्कार प्रदान किए गए । सुनील कुमार ने कहा कि उन्होंने 2011 जापान भूकंप राहत एवं बचाव मिशन सहित अनेक महत्वपूर्ण अभियानों का नेतृत्व किया और उन्हें निदेशक जनरल के 3 डिस्क पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक मेहरा ,भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर जिला अध्यक्ष मनोज पाल मौजूद रहे । सिद्धार्थ सिंघल ने कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत करके किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के संचालक सुनील कांबोज , डायरेक्टर सुमित कांबोज, प्रबंधक अमित कांबोज तथा प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। सद्भावना की प्रतीक मशाल जलाने के साथ ही मार्च पास्ट का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। गांधी, टेरेसा, कलाम और राधाकृष्णन सदनों के विद्यार्थियों ने अनुशासन और तालमेल का नमूना प्रस्तुत किया । विद्यार्थियों की सजग चाल, दमदार कदम और उनके जोश ने दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यार्थियों ने योग, डंबल पी.टी., पैराशूट ड्रिल, रिबन डांस, अंतर्सदनीय पिरामिड प्रतियोगिता और हार्मनी डांस की शानदार प्रस्तुति की । विद्यार्थियों ने अपनी शानदार से न केवल अपने खेल प्रशिक्षण का परिचय दिया बल्कि कला कौशल का भी शानदार प्रदर्शन किया। सभी प्रदर्शनों में शक्ति, लचीलापन, तालमेल और एकजुटता का भाव देखने को मिला ।
खेल प्रतियोगिताओं में बाल वाटिका से लेकर सीनियर कक्षाओं तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रत्येक खिलाड़ी का लक्ष्य केवल जीत नहीं, बल्कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास द्वारा विद्यालय का नाम गौरवान्वित करना था।
कार्यक्रम में अभिभावक और शिक्षक भी उत्साह के साथ शामिल हुए। टीचर्स रिले रेस और माता-पिता की दौड़ ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों का उत्साह देखकर पूरे वातावरण में खेल भावना और आनंद का माहौल छा गया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान काफी उत्साह देखने को मिला । हर विजेता की उपलब्धि पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कार्यक्रम का अंतिम आकर्षण इंटर हाउस टग ऑफ वॉर (रस्साकसी) रहा । दोनों टीमों ने पूरी शक्ति और एकता के साथ मुकाबला किया। इसके बाद विजयी सदन की घोषणा की गई। शैक्षिक और खेल उपलब्धियों के आधार पर गांधी सदन विजेता और टेरेसा सदन उपविजेता बने। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सुनील कांबोज तथा उनकी धर्मपत्नी रीता कांबोज , विद्यालय के प्रबंधक सुमित कांबोज एवं उनकी धर्मपत्नी भावना कांबोज , प्रबंधक अमित कांबोज और उनकी धर्मपत्नी साक्षी कांबोज उपस्थित रहे ।
प्रधानाचार्या श्रीमती मधु शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया । राष्ट्रीय गान के साथ खेल दिवस का भव्य समापन हुआ।