धान खरीद संबंधी समस्याओं को लेकर जसपुर के भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने ने दिया सांकेतिक धरना, एसडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त 

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जसपुर क्षेत्र की धान खरीद संबंधी समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया और एसडीएम के आश्वासन पर उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया।
जनपद ऊधम सिंह नगर के किसान बाहुल्य क्षेत्र जसपुर में अभी तक किसानों का धान पूरी तरह नहीं तुल पाया है । जिससे किसान अत्यधिक चिंतित हैं । धान के तौल न होने और तुले हुए धान का भुगतान नहीं मिल पाने से किसनों व भाकियू कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना दिया । एस डी एम अभय प्रताप सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं को सुना । भाकियू कार्यकर्ताओं ने धान खरीद संबंधी समस्याओं को लेकर उप जिला अधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । उप जिला अधिकारी ने तीन दिन के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया । एसडीएम के आश्वासन पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया।