रेड क्रॉस सोसाइटी ने जसपुर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

उत्तराखण्ड:भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकली गई । जिसके दौरान विभिन्न नारों व  भाषण के माध्यम से 23 जनवरी को निकाय चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया । रैली का सुभाष चौक से हुई और कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कोतवाली के सामने हरी झंडी दिखाकर औपचारिकता पूरी करते हुए रैली का शुभारंभ किया । रैली गांधी आश्रम चौराहा ,अब्दुल बारी चौक, ठाकुर मंदिर, गांधी पार्क, ठाकुरद्वारा बस स्टैंड, मोहल्ला जोशियान ,राजपूत सभा भवन, घास मंडी होली चौक, शक्कों वाली मस्जिद, पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज रोड होते हुए सुभाष चौक पर पहुंच कर सुभाष चौक पर ही समाप्त हो गई। रैली का समापन पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने किया । उन्होंने व रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हरिओम सिंह ने अपने संबोधन में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और निकाय चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। वक्ताओं ने  निष्पक्ष रूप से सही चुनाव करने की भी अपील की । इस अवसर पर रेडक्रॉस चेयरमैन हरिओम सिंह, प्रेम सिंह सहोता, संजय राजपूत, महाराज सिंह चौहान, तरुण गहलोत, शकील अहमद, डॉक्टर निशांत अरोड़ा , आदित्य गहलोत, गजेंद्र चौहान, विनोद अरोड़ा, राजेंद्र सिंह चीमा, उस्मान अहमद, नसरीन जहां, नासिर अली, वेदानंद शर्मा, सरदार सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सिंह, बाबूराव रंजन, कृपाल सिंह, बृजेश कुमार, नरेश कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।