निकाय चुनाव: निकाय चुनाव के लिए जसपुर में हुआ 72.72 प्रतिशत मतदान 

उत्तराखण्ड: निकाय चुनाव हेतु जसपुर में 72.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।

जसपुर नगर में कुल 49.652 मतदाता हैं। जिनमें 240 80  महिला मतदाता तथा 25569 पुरुष व 2 अन्य मतदाता शामिल हैं । जिनमें से कुल 36108 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जिनमें 18358 महिला मतदाताओं ने तथा 17749 पुरुष व 2 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया । इस प्रकार कुल 72.72% मतदान हुआ । गौरतलब है कि महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से अधिक मतदान किया । जसपुर के जीजी आई सी मतदान केंद्र पर वार्ड नंबर 10 के कक्ष सख्या 1 व 2 में  सांय करीब 6:30 बजे तक मतदान संपन्न हो पाया। कक्ष नंबर एक में 81.6 व कक्ष नंबर दो में 80.68 प्रतिशत मतदान हुआ । नगर के कुछ अन्य बूथों पर भी देर तक मतदान होने का समाचार है। जसपुर में सांय 4 बजे तक करीब 55 प्रतिशत मतदान हो पाया था । जसपुर में मतदान शांतिपूर्वक होने का समाचार है । शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कड़ा सुरक्षा प्रबंध किया गया था । मतदान के दौरान पुलिस अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे ।

 

नगर पंचायत महुआ डाबरा में हुआ 78.1% मतदान 

 

जनपद उधम सिंह नगर की नगर पंचायत महुआ डाबरा में व नगर पंचायत महुआ डाबरा में 78.1% मतदान हुआ । जबकि सांय बजे तक 64.58 प्रतिशत मतदान हो पाया था । मतदान शांतिपूर्वक होने का समाचार है । शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस अधिकारी नगर पंचायत महुआ डाबरा के मतदान केंद्रों का लगातार दौरा करते रहे।