उत्तराखण्ड : 23 जनवरी को आजादी के सिपहसालार नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जसपुर के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को नेता जी सुभाष चंद्र की याद नहीं आई । किसी भी सामाजिक या राजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित नहीं किये । जबकि जसपुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा किसी गली मोहल्ले में नहीं, बल्कि जसपुर के प्रमुख स्थान पर लगी हुई है । जो नगर का प्रवेश द्वार कहलाता है ।