उत्तराखण्ड; जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह निवासी सुमित अग्रवाल की पुत्री श्र्लोका अग्रवाल क्षेत्र के ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल स्कूल गोविंदपुर, जसपुर में कक्षा 1 में पढ़ती है । राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत यह छोटी बच्ची जिद्द करके अपने पिता के साथ गणतंत्र दिवस पर जसपुर के सुभाष चौक पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंची । यह छोटी बच्ची अपने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए है और गले में राष्ट्रीय ध्वज पट्टी डाले हुए है । जो उसकी राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत होने का परिचायक है ।