उत्तराखण्ड: प्रयागराज महाकुंभ मेले में अपने साथियों से बिछुड़ कर लापता हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के मोहल्ला निकट सब्जी मंडी निवासी संजय कुमार चौहान पुत्र लक्ष्मी सिंह का पता चल गया है और वे बृहस्पतिवार को देर रात सकुशल अपने घर पहुंच गए । ज्ञात हो कि संजय कुमार चौहान 29/01/2025 दोपहर 12 बजे से प्रयागराज (sector 21 कलकत्ता घाट) पर नहाते समय अपने साथियों से बिछुड़ गए थे और लापता हो गए थे । जिसके दौरान उनसे फोन पर संपर्क न हो पाने पर उनके परिजन व सगे-संबंधी अत्यधिक चिंतित हो गए थे। उसके बाद से उनके घर पर कुशल क्षेम पूछने वालों का तांता लगा हुआ था। उनके सकुशल घर लौटने पर 31 जनवरी को उनके परिजनों व सगे-संबंधियों में खुशी लौट आई । उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । उधर सकुशल घर पहुंचे संजय चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए लोगों को अपने लापता होने की पूरी कहानी सुनाई ।