जसपुर पुलिस की कामयाबी: 30.35 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखण्ड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अन्तर्गत जसपुर कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एस एस आई जावेद मलिक, एस आई गोविंद सिंह मेहता
 कांस्टेबल अरुण कुमार, विकास सैनी ने शांति व्यवस्था ड्यूटी, गश्त के नहर पार नई बस्ती, जसपुर से घर के बाहर स्मैक बेचते हुए मोहसिन पईया पुत्र रहीश अहमद निवासी नहर पार अब्दुल मजीद स्कूल वाली गली, नई बस्ती जसपुर को 17.00 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ तथा जुबैर पुत्र मोहम्मद आफाक निवासी निकट अबुबकर मस्जिद नई बस्ती, जसपुर को 13.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । पुलिस ने बताया कि दोनों स्मैक तस्कर ठाकुरद्वारा से गुलनाज पत्नी नदीम नामक महिला से स्मैक खरीद कर लाते हैं और दोनों नई बस्ती के नशेड़ियों को स्मैक बेचते हैं । पुलिस ने बताया कि मोहसिन के विरुद्ध जसपुर कोतवाली में पहले से स्मैक तस्करी के 3-4 अभियोग तथा जुबैर के विरुद्ध एक मुकदमा स्मैक तस्करी का व एक मुकदमा चोरी दर्ज है ।