जसपुर सूत मिल परिसर में खड़ी घास-फूस व झाड़ियों में दूसरी बार लगी आग

 

उत्तराखण्ड : जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के पास स्थित बरसों से बंद पड़ी सूत मिल के खाली पड़े परिसर मे को पुलिस चौकी के पीछे वाले हिस्से में उगी घास-फूस में 16 फरवरी 2025 को दोपहर के समय आग । जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया । फायर ब्रिगेड को आग लगने की पास स्थित फैक्ट्री के श्रमिक आग बुझाने में जुट गए। ज्ञात हो कि 13 फरवरी को भी सूत मिल परिसर के दूसरे हिस्से में भी आग लग गई थी ।