जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने किया मंदिर का शुभारंभ

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव निवार मुंडी में भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने 16 फरवरी 2025 को पूजा-अर्चना के साथ सूरज सिंह प्रजापति के आवासीय परिसर में नवनिर्मित “श्री शिव शक्ति 33 कोटि देव धाम मंदिर” का शुभारंभ किया । उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में भाग लिया और मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर गंगाजल से भरे हुए कलश को समर्पित करके मंदिर का विधि विधान से शुभारंभ किया । इस मंदिर में एक अखंड दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गयी । मंदिर में शिवलिंग के रूप में भगवान शिव विराजमान हैं । इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग सूरज सिंह प्रजापति के दादा श्री गणेश प्रजापति के समय का है । जिसकी सेवा वह एक लंबे समय से निरंतर करते आ रहे हैं । इस मंदिर का शिलान्यास भी डॉक्टर  सिंघल द्वारा ही दिनांक 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज त्यौहार पर किया गया था ।