-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: सहकारी समितियां के चुनाव के चलते जसपुर फीका पार किसान सेवा सहकारी समिति की अंगदपुर सीट पर ग्राम अंगदपुर निवासी सुष्मा देवी पत्नी पदम सिंह के अलावा किसी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जिसके कारण वे निर्विरोध डायरेक्टर बन गईं। हालांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई । उनके निर्विरोध डायरेक्टर बनने पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उन्होंने निर्विरोध डायरेक्टर बनाने पर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया और उसका आभार व्यक्त किया ।