-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू हो गई हैं । जसपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी ने क्षेत्रीय सचल दल के साथ पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर व आदर्श जनता इंटर कॉलेज तालब पुर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया । क्षेत्रीय सचल दल में नीरज चौहान,प्रदीप कुमार, कुंती यादव व पूनम रानी शामिल रहे । परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले दिन जसपुर क्षेत्र में बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई । क्षेत्र के किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन प्रयोग करता नहीं पाया गया । उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की हिंदी की परीक्षा हुई ।
Post Views: 207