-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर जसपुर के पास स्थित सूत फैक्ट्री में एक सप्ताह के अंदर तीन बार आग लग चुकी है। जो खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को यह आश्चर्य है कि आखिर सूत मिल परिसर में बार-बार आग क्यों लग रही है ?। सवाल यह उठ रहा है कि कौन लगा रहा है आग ?
जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2025 अपराह्न करीब 2:00 बजे जसपुर, ऊधम सिंह नगर के जसपुर के पास खाली पड़े सूत मिल परिसर में अचानक आग लग गई । सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र,जसपुर से तत्काल फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची लिए रवाना हुई । तेज हवा चलने के कारण आग विवांता फैक्ट्री की और बढ़ रही थी । फायर यूनिट द्वारा तत्काल एम एफ इ की दोनों होज रील को फैलाकर आग पर लगातार पंपिंग की गयी। लेकिन उससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस पर विवांता सूत मिल के हाइड्रेंट से एक होज पाइप फैलाकर आग पर पंपिंग कर आग पर काबू पाया गया । गनीमत रही कि आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई |
फायर यूनिट टीम में संदीप कुमार असनावडे,सोहन सिंह, चंद्र मोहन, सोनू आर्य शामिल रहे ।
ज्ञात हो कि सूत मिल परिसर में खड़ी झाड़ियों में एक सप्ताह में 3 बार आग लग चुकी है।