– सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर क्षेत्र में उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में राजकीय इंटर कॉलेज महुआ डाबरा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 408 व इंटरमीडिएट के 409, बीएसवी इंटर कॉलेज जसपुर परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 333 व इंटर के 329, पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कालेज जसपुर परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 377 व इंटर के 210, आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज करनपुर परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 155 व इंटर के 176, राजकीय इंटरकॉलेज बढ़ियों वाला परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 84 व इंटर के 126, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसई परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 233 , राजकीय इंटर कॉलेज हमीरा वाला परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 75 व इंटर के 49 ,फैज ए आम इंटर कॉलेज जसपुर परीक्षा केंद्र पर हाईस्कूल के 123 व 131 , जानकी सिंह स्मारक इंटर कॉलेज महुआ डाबरा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 123 व इंटर के 205 , राजकीय इंटर कॉलेज कुण्डा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 224 व इंटर के 264 , आदर्श इंटर कॉलेज तालव पुर परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 101 व इंटर के 95 , श्री रामचन्द्र सिंह इंटर कॉलेज जसपुर परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल के 84 व इंटर के 51 परीक्षार्थी शामिल हैं । उक्त जानकारी देते हुए जसपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम कछारी के हवाले से जसपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रधान सहायक मोहम्मद अजीम ने बताया कि उक्त परीक्षार्थियों में हाईस्कूल के 2393 व इंटर के 2045 परीक्षार्थी शामिल हैं ।
Post Views: 227