नादेही चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों के लिए रोग ग्रस्त व सूखा हुआ बीज मंगाने पर भड़के भाकियू कार्यकर्ताओं ने मिल के जीएम के कार्यालय में गन्ने का रोग ग्रस्त व सूखा बीज डाल कर जम कर किया हंगामा,जीएम द्वारा दोषी मिलकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाने व मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर भी पूर्णत: शांत नहीं हुए उत्तेजित भाकियू कार्यकर्ता, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई न होने पर जाते-जाते दी आंदोलन की चेतावनी

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर की नादेही,जसपुर चीनी मिल प्रशासन द्वारा गन्ने की बुवाई के लिए किसानों को दिए के लिए रोग ग्रस्त व सूखा हुआ गन्ना मंगाये जाने का पता चलने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया । आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ता नादेही चीनी मिल पहुंचे जहां मिल परिसर गन्ने की चेन के पास चीनी मिल प्रशान द्वारा किसानों के लिए मंगाया गया गन्ने का रोग ग्रस्त व सूखा हुआ बीज पड़ा हुआ था । भाकियू कार्यकर्ता रोग ग्रस्त व सूखे हुए गन्ने के बीज को देखकर और ज्यादा उत्तेजित हो गए और मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । उत्तेजित भाकियू कार्यकर्ताओं ने मिल के जीएम को मौके पर आने का सन्देश भेजा। लेकिन मिल के जीएम मौके पर नहीं पहुंचे। इस पर भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ता गया। जब काफी देर बाद भी जीएम मौके पर नहीं पहुंचे तो आक्रोषित भाकियू कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे गया। उत्तेजित भाकियू कार्यकर्ता रोग ग्रस्त व सूखे हुए गन्ने के बीज की पूलियों को उठा कर जीएम कार्यालय अंदर ले जाकर पटक दिया और मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। जिसके दौरान उनके द्वारा मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उन्होंने जीएम को खरी-खोटी सुना कर उन पर जम कर गुस्सा उतारा। उत्तेजित भाकियू कार्यकर्ताओं ने जीएम के कार्यालय में करीब 15 मिनट तक जम कर हंगामा किया। जीएम ने किसानों के लिए मंगाये गये गन्ने को घटिया मानते हुए उत्तेजित भाकियू कार्यकर्ताओं को अवगत कराया कि उन्होंने इस ‍मामले में लखनऊ से गन्ने का बीज लाने वाले मिल कर्मी को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्होंने कहा कि बीज प्रकरण की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है । इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी । उसके बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके बावजूद उत्तेजित भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे जीएम के कार्यालय से गुस्से में ही बाहर आये। वे बीज प्रकरण की शीघ्र निष्पक्ष जांच न होने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए चले गए। आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीज प्रकरण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इस मामले के लिए मिल प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है । मिल प्रशासन को इसका जवाब देना पड़ेगा । इस मौके पर युवा भारतीय किसान यूनियन के जसपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, पूरनपुर न्याय पंचायत भाकियू अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, राजपुर भाकियू ग्राम अध्यक्ष अनिलांश त्यागी, नादेही ग्राम भाकियू अध्यक्ष राजकुमार सैनी, सुखदीप सिंह सहोता, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।