भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर जिले के मंडल अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की सूची जारी

– सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास तथा जिला चुनाव अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के अनुमोदन के बाद विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षकों की सहमति पर भारतीय जनता पार्टी के काशीपुर जिले के मंडल अध्यक्षों व प्रतिनिधियों की सूची जारी की गई।
  जसपुर विधानसभा क्षेत्र के महुआ डाबरा भाजपा मंडल के लिए मनप्रीत सिंह अध्यक्ष व पंकज कुमार वाल्मीकि प्रतिनिधि बने । जसपुर मंडल के लिए राजकुमार चौहान अध्यक्ष व विशाल प्रतिनिधि बने। भरतपुर-मेघा वाला मंडल के लिए राजकुमार गुम्बर अध्यक्ष व सत्यपाल सिंह प्रतिनिधि बने । काशीपुर विधान सभा क्षेत्र के कवि नगर भाजपा मंडल के लिए कल्पना राणा अध्यक्ष व मुकेश चावला प्रतिनिधि बने । आवास-विकास काशीपुर भाजपा मंडल के लिए अर्जुन सिंह अध्यक्ष व मनोज मनराल प्रतिनिधि बने। काशीपुर भाजपा ग्रामीण मंडल के लिए बृजेश पाल अध्यक्ष व पंकज कुमार मोनू प्रतिनिधि बने । बाजपुर क्षेत्र के कुंडेश्वरी भाजपा मंडल के लिए धर्मपाल सिंह जाटव अध्यक्ष व सुरेंद्र शर्मा प्रतिनिधि, सुल्तानपुर पट्टी भाजपा मंडल के लिए गुरमुख सिंह अध्यक्ष व राकेश गुप्ता अध्यक्ष व नरेश सिंह प्रतिनिधि बने । बाजपुर ग्रामीण मंडल के लिए कन्हैया जोशी कन्नू अध्यक्ष व नरेश सिंह प्रतिनिधि बने । गदरपुर भाजपा मंडल के लिए सुरेश खुराना अध्यक्ष व अनिल जेटली प्रतिनिधि बने । दिनेशपुर भाजपा मंडल के लिए विश्वजीत मंडल अध्यक्ष व संजय साह प्रतिनिधि बने ।