उत्तराखण्ड : जसपुर से मोटरसाइकिल सवार दो चैन स्नेचर नगर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक के पास स्थित चमन बाग कॉलोनी से दिन दहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गए । घटना का पता चलते ही पुलिस जांच में जुट गई । पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली ।जानकारी के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख नगर की कोतवाली रोड निवासी वृद्ध महिला सुशीला परमार पत्नी स्वर्गीय श्री राजेंद्र परमार 17 मार्च 2025 को सांय करीब 4:00 बजे नगर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक के पास स्थित चमन बाग कॉलोनी निवासी विवेक वर्मा के घर जा रही थीं , तभी तभी पाल होटल वाली गली में सरदार गुरविंदर सिंह के घर के पास उनके पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उनके गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गए । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और उसने स्थिति का जायजा लिया व घटना का खुलासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । सुशीला परमार ने घटना के संबंध में जसपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है । लेकिन समाचार लिखने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी । ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इसी कॉलोनी से एक कोचिंग सेंटर के पास से दिनदहाड़े एक छात्र की मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई थी । इसके अलावा पिछले वर्षों में पास स्थित पंजाबी कॉलोनी से भी मोटरसाइकिल सवार दो चेन स्नेचर दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गए थे ।