-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: सीमावर्ती थाना रेहड़, बिजनौर अंतर्गत गांव फतेहपुर धारा निवासी राम अवतार सिंह का 14 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार 11 मार्च को स्कूल से आने के बाद सांय करीब 5:00 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया, जब वह शाम को घर नहीं लौटा परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने तभी से सुमित की तलाश करनी शुरू कर दी । उसके परिजन व सगे-संबंधी तभी उसकी लगातार तलाश कर रहे हैं । उन्होंने सभी रिश्तेदारियों व सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश कर ली है। लेकिन दसवें दिन भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया । उसके परिजन व संगे-सबंधी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं । सुमित के बड़े भाई भोगराज सिंह ने बताया कि उन्होंने सुमित के लापता होने की लिखित सूचना 14 मार्च को थाना रेहड़ पुलिस को दे दी थी । तभी से पुलिस भी लगातार उसकी छानबीन कर रही है । लेकिन 20 मार्च को अभी तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया । जिससे उसके परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है । उसके बड़े भाई भोगराज सिंह ने बताया कि वह आठवीं कक्षा का छत्र है । उन्होंने अपनी तहरीर में आशंका व्यक्त की है कि उसे कोई बहला फुसला कर ले गया है । उन्होंने बताया कि जब सुमित लापता हुआ है तब से उनके घर में ढंग से चूल्हा भी नहीं जल पा रहा है। यहां तक कि उनका परिवार उसकी चिंता में होली का त्यौहार भी नहीं मना पाया ।