पीएम श्री नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआ डाबरा, जसपुर कलस्टर विद्यालय नामित, शिक्षा सचिव ने किया विद्यालय का निरीक्षण

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड : जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर के पीएम श्री नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज महुआ डाबरा को कलस्टर विद्यालय नामित किया गया है। 21 मार्च 2025 को परिषदीय विद्यालय शिक्षा सचिव रामनगर बोर्ड उत्तराखण्ड व नोडल अधिकारी विनोद कुमार सिमल्टी ने विद्यालय का सघन निरीक्षण किया। विद्यालय के सभी पहलुओं तथा विद्यालय में संचालित विभिन्न कार्यकलापों की भी जानकारी ली । उन्होंने विद्यालय की लैब, कंप्यूटर लैब, कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, बागवानी व खेल मैदान आदि का निरीक्षण किया । 
विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार अग्रवाल ने विद्यालय में संचालित इंटरमीडिएट की कक्षाओं में भूगोल, कॉमर्स, संस्कृत व गृह विज्ञान के विषयों को सृजित करने तथा विद्यालय में मानक अनुसार छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों के पद सृजित करने की आवश्यकता जताई। इस मौके पर  विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड उत्तराखंड के अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत, मोहन चंद्र नैनवाल, रमेश चंद तिवारी, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य बृजमोहन लाल, डॉ तजम्मुल हसन, राम सजीवन, अजय कुमार, चेतन कुमार, जयवीर सिंह, उपेंद्र सिंह, राजेश कुमार चौधरी,  राधा कृष्ण तिवारी, नाजिम कमर, सरीस आलम, हरीश शर्मा, नूतन रानी, नीतू सैनी, मोनिका आदि मौजूद थे ।