-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: सामाजिक संस्था डोली वेलफेयर फाउंडेशन, निवार मुंडी, जसपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड द्वारा अपने सफलता के 2 वर्ष पूरे होने पर 13 अप्रैल को अपराह्न 2:00 बजे अपने मुख्यालय पर गांव निवार मुंडी,जसपुर, ऊधम सिंह नगर में सम्मान समारोह का अयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी फाउंडेशन की एमडी डोली चौहान ने दी । उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि विधायक आदेश सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि जसपुर चेयरमैन नौशाद सम्राट व गीता चौहान, प्रिंसिपल जूनियर हाईस्कूल धर्म, जसपुर होंगे ।