-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर ऊधम सिंह नगर की ग्राम पंचायत नारायणपुर द्वारा गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही गर्मी के मौसम में गांव वासियों की प्यास बुझाने के लिए करीब 2 माह माह पूर्व ग्राम ध्यान नगर में 15 वें वित आयोग की धनराशि से वाटर कूलर लगा दिया गया था । गर्मी का मौसम शुरू हो गया है । इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है । लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं । वैसे भी यह वाटर कूलर जसपुर-काशीपुर मुख्य मार्ग के किनारे लगा हुआ है । लेकिन पेयजल विभाग द्वारा गर्मी का मौसम शुरू हो जाने के बावजूद अभी तक इस वाटर कूलर में पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं की गई है । जिसके कारण वह गर्मी में खुद प्यासा है । जब वह खुद ही प्यासा है तो वह गांव वासियों की प्यास कैसे बुझाएगा । यह प्यासा वाटर कूलर पानी का कनेक्शन होने की वाट जोह रहा है। भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीर वाटर कूलर लगा देखकर उसपर पानी पीने आते हैं और उसमें पानी न निकलने पर प्यासे ही मायूस हो कर लौट जाते हैं । वहीं गांव वासी भी प्यासे वाटर कूलर में पानी का कनेक्शन होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । क्योंकि गांव वासी भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं । कुल मिलाकर पानी का कनेक्शन न होने से यह वाटर कूलर सफेद हाथी साबित हो रहा है । उधर पेयजल विभाग के जेई अमित सिंह वाटर कूलर में पानी का कनेक्शन किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने इस वाटर कूलर के लगा होने से अनभिज्ञता जाहिर की ।
Post Views: 126