बैसाखी के पर्व पर शांतिपूर्वक निकाला गया विशाल नगर कीर्तन , जगह-जगह हुआ स्वागत, लगाए गए लंगर 

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : खालसा पंथ के स्थापना दिवस व वैसाखी पर्व के अवसर पर  पंच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया । यह नगर कीर्तन 11 अप्रैल 2025 को जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर के ग्राम भोगपुर डाम तीरथनगर गुरूद्वारा से प्रारंभ होकर प्राचीन तीरथ मंदिर तीरथनगर के रास्‍ते से होते हुए रामनगर नैनीताल के ग्राम माललधन चौड नम्‍बर 1 गोविन्‍दपुर में पहुंच कर शाम करीब 5 बजे समाप्त हो गया।। जिसमें सिक्‍ख संगत के साथ-साथ हिन्‍दू समाज ने भी बढ़ चढ़कर सेवा की । नगर कीर्तन की अगुवाई मुख्‍य अतिथि संत बाबा प्रताप सिंह, नानकसर ठाठ गजरौला, बाजपुर ने की । नगर कीर्तन में पालकी साहिब सजाई गया । जिसका सिक्‍ख संगत ने दर्शन किया । जगह जगह लंगर लगाया गया । इस मौके पर डायरेक्‍टर सुखवन्‍त सिंह पन्नू, मनोनीत ग्राम प्रधान सतनाम सिंह, जत्‍थेदार वीर सिंह, दलवीर सिंह, बलदेव सिंह, मंगत सिंह, पलविन्‍दर सिंह पन्नू ,गज्‍जन सिंह, बलविन्‍दर सिंह ,बलविन्‍दर सिंह, ज्ञानी जसवन्‍त सिंह, मलकीत सिंह, तेजपाल सिंह, खेम सिंह, गुरनाम सिंह आदि मौजूद रहे ।