वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महुआ डाबरा,जसपुर में जन संवाद कार्यक्रम में सुनीं क्षेत्र वासियों की पुलिस संबंधी समस्याएं 

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : पुलिस विभाग द्वारा 13 अप्रैल 2025 को जनपद ऊधम सिंह नगर के पीएम श्री नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज नगर पंचायत महुआ डाबरा,जसपुर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा स्थानीय जनता की पुलिस से संबंधित समस्याएं सुनी गईं व समस्याओं के निराकरण के लिए लोगों के सुझाव सुझाव लिये। स्थानीय जनता द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिकने वाली कच्ची शराब, स्मैक व सूखे नशे से संबंधित सर्वाधिक समस्याएं रखी गईं ‌तथा इससे निजात दिलाए जाने की मांग की गई। काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि जसपुर कोतवाली क्षेत्र उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर व मुरादाबाद की सीमाओं से सटा होने के कारण अधिक संवेदनशील है । इस लिए कोतवाली जसपुर में उप निरीक्षकों की संख्या बढ़ाई जाये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशाखोरी की समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय जनता को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि नशा खोरी से संबंधित सूचना स्थानीय पुलिस को दें और प्रत्येक गांव व प्रत्येक मोहल्ले में 10-10 लोगों की एक टीम बनाई जाए । जो गांव मौहल्ले में शराब, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ बेचने वालों पर नजर रखे और उन्हें उक्त गलत काम बंद करने के लिए प्रेरित करें । जिससे ऐसे व्यक्ति स्वयं ही इस गलत काम को छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे । यदि इतने पर भी कोई व्यक्ति इस गलत काम को नहीं छोड़ता है तो पुलिस द्वारा उस व्यक्ति पर आवश्यक कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की पुलिस संबंधी अन्य कोई भी समस्या हो तो उसे प्रत्येक मंगलवार को काशीपुर में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में रख सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन जसपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल ने किया । जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट, नगर पंचायत महुआ डाबरा अध्यक्ष गायत्री देवी के प्रतिनिधि प्रीतम सिंह, निकेश चंद्र अग्रवाल, सनी पधान, तरुण गहलोत आदि लोग उपस्थित रहे ।