जसपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया मेघा वाला के सुनीता हत्याकाण्ड का खुलासा,चाची को मौत के घाट उतारने वाला युवक गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त धार हथियार बरामद 

सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर के गांव मेघा वाला, जसपुर युवक ने पाठल से घायल कर अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया था और वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था । पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या आरोपी युवक को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त कर ली ।

एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने कोतवाली जसपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद ऊधम सिंह नगर की कोतवाली जसपुर अंतर्गत गांव मेघा वाला में 17.04.2025 को सैंकी पुत्र तेजपाल सिंह द्वारा अपनी मां से झगड़ा करने के बाद धारदार पाठल से अपनी मां रेखा चौहान को गम्भीर रुप से घायल कर हाथ की अंगुलियां काट दी थीं तथा इसके बाद अपनी चाची के घर जाकर पाटल से अपने चचेरे भाई हर्षित के उपर जान लेवा हमला कर उसके हाथ की 

अंगुलियां काटकर उसी पाटल से अपनी चाची सुनीता चौहान पर जान लेवा हमला कर दिया । जिससे तीनों गम्भीर रुप से घायल हो गए और सैंकी मौके से फरार हो गया । लोगों द्वारा तीनों घायलों को उपचार हेतु काशीपुर के एक प्राइवेट हास्पिटल ले जाया गया था । जहां चिकित्सकों द्वारा सुनीता को मृत घोषित कर दिया गया था । उक्त प्रकरण में मृतका सुनीता के पति राकेश कुमार की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ धारा 103(1)/109 बीएनएस तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना का जल्द से जल्द अनावरण का आदेश दिया गया था । उनके आदेशानुसार घटना का खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में हत्या आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें गठित की गईं । जिनके द्वारा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई । घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायलों के उपचार आदि के लिये 5 टीमों का गठन किया गया था । फोरेंसिक फील्ड यूनिट टीम रुद्रपुर के माध्यम से घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण कराया गया । खून से सनी चारपाई के बान, फर्श टाईल्स, व ईट के टुकडों का नमूना लेकर संरक्षित किया गया तथा 18.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना के 24 घण्टे के अंदर हत्या करने वाले सैंकी को गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे पाठल बरामद किया गया।

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश सिह ढकरियाल

2- हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कुण्डा

3- एस एस आई जावेद मलिक

4- एस आई गोविन्द सिंह मेहता

5- एस आई हरीश आर्य

6- एस आई संजय सिह

7- एस आई ललित सिह दिगारी

8- हेड कांस्टेबल नवीन प्रकाश

9 -हेड कांस्टेबल प्रकाश शुक्ला

10- कांस्टेबल प्रशान्त कुमार

11- कांस्टेबल कपिल ओली

12- महिला कांस्टेबल सीमा आर्य