-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव अंगदपुर निवासी युवक तेजेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह 20 अप्रैल 2025 को मोटरसाइकिल से बाईपास से होते हुए काशीपुर की ओर जा रहा रहा था, तभी तभी उसकी मोटरसाइकिल भगवंत पुर चौराहे के पास कार से पीछे से टकरा गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची । पुलिस द्वारा घायल तेजेंद्र को जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिंताजनक हालत होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ।