पुलिस ने 2 दिन के अंदर ही कर दिया बाबूराम हत्या कांड का खुलासा, जिगरी दोस्त राजेश उर्फ राजा ने की थी हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : अज्ञात व्यक्ति ने जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव गांव निवार मुंडी निवासी एक शादीशुदा युवक की गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 2 दिन के अंदर ही इस हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त कर ली ।

घटना के खुलासे स्पष्ट हुआ कि मृतक बाबू राम के नोट देखकर रुपयों के लालच में उसके जिगरी दोस्त राजेश ने अपने घर में ही धारदार चाकू से बाबूराम पर जानलेवा हमला किया था । राजेश ने जान बचाकर भागे बाबूराम का पीछा कर राजेश चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की थी ।

दिनांक 22.04.2025 को प्रातः करीब 7:00 बजे जसपुर पुलिस को 112 के माध्यम से बिजली घर के पास शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त बाबूराम सिंह पुत्र स्व सुक्खन सिंह निवासी निवारमुडी थाना जसपुर (उम्र 37 वर्ष) के रुप में हुई । अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबूराम का गला धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई थी । मौके पर पंचायातनामा भर कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया था । मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों का संकलन कर सुरागरसी पतारसी की गई थी । पुलिस में उक्त हत्या के सम्बन्ध में मृतक के भाई महेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किय था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा घटना का संज्ञान लेकर घटना के अनावरण के लिए सख्त सख्त निर्देश दिए गए । उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह काशीपुर दीपक सिंह के नेतृत्व में कोतवाली जसपुर से सुरागरसी पतारसी,साक्ष्य संकलन, पोस्टमार्टम, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि के लिए 5 टीमों का गठन किया गया था । हत्याकांड की छानबीन के दौरान पुलिस ने दिनांक 23.04.25 को सुबह के समय मुखबिर की सूचना पर भगवन्तपुर तिराहे से हत्या आरोपी राजेश उर्फ राजा को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन, मृतक की जेब से निकाले गए 4780 रुपये बरामद कर आरोपी की निशानदेही पर उसके मकान का निरीक्षण किया गया तो आरोपी का मकान घटनास्थल पाया गया। मकान के अन्दर चारपाई , फर्श , जीने, छत पर मृतक का खून लगा हुआ पाया गया । आरोपी के खून लगे कपडे , दरी , और मृतक के जूते खून से सने मकान के अन्दर मिले । घटना में प्रुयुक्त खून से सना हुआ धारदार चाकू भी आरोपी के मकान से बरामद किया गया । मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को कब्जे मे लिया गया । पकड़े गये आरोपी निकट बिजली घर जसपुर निवासी राजेश उर्फ राजा ने बताया की वो मकान में अकेला रहता था उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और भाई अलग अलग रहते है । वह हलवाई का काम करता था । राजेश ने पुलिस को बताया कि मृतक बाबूराम सिंह उसका दोस्त था और उसके घर पर आता जाता रहता था। कई बार घर पर उसके साथ ही सो जाया करता था । दिनांक 21.04.2025 को शाम 06 बजे करीब मृतक बाबूराम बिजली घर के पास घूमता हुआ राजेश को मिला । उसके बाद दोनों साथ में राजेश के घर पर चले गये । राजेश के घर पर जाने के बाद बाबूराम सो गया था । रात में 11-12 बजे बाबूराम की आंखें खुली थीं । तब बाबूराम ने अपना पर्स निकालकर 500 का नोट राजेश को देते हुए कहा जा मेरे लिए खाना लेकर आ । बाबूराम के पर्स में 500 -500 के नोट देखकर राजेश की नियत खराब हो गई और वह बाबूराम से पैसै मांगने लगा । इस बात पर दोनों का आपस में झगडा होने लगा । गुस्से में आकर राजेश ने घर से चाकू उठाकर चारपाई पर बैठे बाबूराम के गले पर चला दिया । चाकू लगने के बाद बाबूराम जीने से छत की तरफ भागा , जिसके पीछे-पीछे राजेश चाकू लेकर भागा डर के कारण बाबूराम मकान की दीवार पकड़कर लटक कर नीचे कूद गया । जिसके पीछे पीछे बाबूराम चाकू लेकर दीवार से नीचे कूद गया और नीचे उतरकर राजेश ने दुबारा से बाबूराम का गला रेत दिया । गला रेतकर पास पड़े रेत के ढेर में बाबूराम को दबाने का प्रयास किया । बाद में राजेश अपने घर में आया और एक चादर लेकर दुबारा गया और बाबूराम के नीचे चादर डालकर , बाबूराम के पांव चादर के कौने से बांध घसीटते हुए दूसरी तरफ खाली प्लाट में ले गया । उसके बाद राजेश ने मृतक बाबूराम के पर्स से 6 -7 हजार रुपये निकाले और वहां से अपने घर में आकर अपने खून से सने कपडे , बाबूराम के जूते, चाकू आदि को चारपाई पर पड़ी दरी में लपेटकर बाथरुम के अन्दर छुपाकर रख दिया और अपने लोवर से पूरे घर में लगा खून साफ किया तथा घटना के बाद घर पर ताला लगाकर भाग गया । हत्या के बाद साक्ष्यों को छुपाने के अपराध के कारण संबंधित मुकदमा में धारा 238 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई पुलिस को यह भी जानकारी हुई है कि दिनांक 21.04.2025 को मृतक बाबूराम ने अपने खाते 10000 हजार रुपये निकाले थे । उन्ही रुपये में से बचे हुए 6 -7 हजार रुपये पाने के लिए राजेश ने धारदार चाकू से गला रेतकर बाबूराम की हत्या की थी।

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल, एस एस आई जावेद मलिक, एस आई गोविन्द सिंह मेहता, एस आई सुशील कुमार, एस आई संजय सिंह,एस आई ललित दिगारी , कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल अशोक पवार, कांस्टेबल समीर चौहान, कांस्टेबल सुरेश टम्टा,एसओजी कांस्टेबल भूपेन्द्र आर्य ,होमगार्ड दिक्षित व होम गार्ड मोनिस शामिल हैं।