•प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेगा घर
~सुशील कुमार
एसडीएम धामपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश ने अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के गांव झूल्लोखत्ता निवासी मृतक शिवकुमार की नेत्रहीन निर्धन बेसहारा बूढी मां को गांव रायपुरी में 100 गज भूमि का आवासीय पट्टा आवंटित किया । मृतक की नेत्रहीन अविवाहित बहन कुंती को बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी ।
अमानगढ़ टाइगर रिजर्व (जंगल) के गांव झूल्लोखत्ता निवासी शिवकुमार चौहान पुत्र स्वर्गीय नरेश सिंह की 16 सितंबर 24 को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। शिव कुमार अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था । जो मजदूरी कर अपने परिवार की गुजर-बसर करता था। शिवकुमार के परिवार में उसकी नेत्रहीन बूढ़ी मां सावित्री देवी, एक नेत्रहीन अविवाहित बहन कुंती, पत्नी रेनू देवी और एक माह की पुत्री पल्लवी हैं । जो वन के अंदर झोपड़ी में रहतीं हैं। क्षत्रिय महासभा जसपुर, ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष राजकुमार सिंह व उनके सहयोगियों ने एसडीएम धामपुर, बिजनौर उत्तर प्रदेश से मिलकर उन्हें मृतक शिवकुमार चौहान के बेसहारा परिवार की दयनीय स्थिति से अवगत कराया था और उनसे बेसहारा परिवार को सहायता दिए जाने की मांग की थी । जिस पर 8 दिसंबर 24 को एसडीएम धामपुर ने गांव झूल्लोखत्ता पहुंच कर इस बेसहारा परिवार की दयनीय स्थिति का जायजा लिया था और बेसहारा परिवार को कंबल, फल, गर्म कपड़े, राशन आदि सामान व कुछ नगदी भेंट की थी और मृतक शिवकुमार चौहान की नेत्रहीन बूढी मां सावित्री देवी को वन क्षेत्र के बाहर घर के लिए आवासीय भूमि का पट्टा आवंटित करके प्रधानमंत्री आवास बनवाए जाने, शिवकुमार की मां सावित्री देवी व नेत्रहीन अविवाहित बहन कुंती की विकलांग पेंशन एवं विधवा पत्नी रेनू की विधवा पेंशन बनवाए जाने तथा आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया था।
अन्य सुविधाओं के साथ-साथ परिवार को मिला 100 गज जमीन का आवासीय पट्टा
हलका लेखपाल प्रमोद कुमार ने बताया कि एसडीएम, धामपुर रितु रानी ने मृतक शिवकुमार की नेत्रहीन बूढी मां सावित्री देवी को गांव रायपुरी में पंचायत घर के निकट 100 गज का आवासीय पट्टा आवंटित कर दिया है और उन्होंने मृतक की नेत्रहीन अविवाहित बहन कुंती को 20 हजार रुपए की धनराशि दे दी है। लेखपाल ने बताया कि शीघ्र ही नेत्रहीन बूढ़ी मां सावित्री देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास और परिवार की तीनों बेसहारा महिलाओं को पेंशन दिलाने के प्रयास किया जा रहा है।
Post Views: 80